Follow Us:

प्रदेश में फैल रहे गुंडाराज व अराजकता के लिए जयराम सरकार है जिम्मेदार: मुकेश अग्निहोत्री

डेस्क |

नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में गुंडाराज व अराजकता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिम्मेदार है.मुख्यमंत्री ने सब जानते हुए कभी कार्यवाही नहीं की.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 75 साल के कार्यक्रम करने में मशरूफ है, सरकारी खर्च पर ढोल व हार डलवाने से लेकर भीड़ इकट्ठी करने का काम किया जा रहा है. जबकि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है. उन्होंने कहा कि ऊना में तो कानून राज नाम की कोई चीज नहीं है ,यहां तो प्रशासन के हाथ बांधे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा माफिया पर कार्रवाई करने की.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस दिन ऊना के दौरे पर रहे उस दिन भी खनन माफिया ने खनन का तांडव मचाया, इससे समझा जा सकता है कि सत्ता व माफिया में किस प्रकार गहरा रिश्ता है. सत्ता माफिया का संरक्षण कर रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमारे मित्र हैं,लंगोटियायार है, हमारी जेब में है वह लोग अराजकता के लिए जिम्मेदार हैं .मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2 दिन में से लोगों की 6 जवानों की मौत हुई है, एक सड़क दुर्घटना में, एक गोली कांड में उन्होंने कहा कि पर सवाल नहीं पूछेंगे तो क्या करेंगे? क्या मुंह पर पट्टी लगा करके बैठ जाएं ?

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सभी परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएं हैं और जिला प्रशासन हिम्मत नहीं कर पाया मौके पर पहुंच पाता. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र से जिन तीन युवाओं की मौत हुई है कि आने वाले समय का नेतृत्व थे, सामाजिक कार्यकर्ता थे, लोगों के दुख दर्द में शामिल होते थे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन परिवारों का जो नुकसान हुआ है ,उसकी भरपाई हो नहीं सकती है उन परिवारों के साथ हम खड़े हैं लेकिन यहां व्यक्तिगत नुकसान हुआ है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के जाने से निश्चित रूप से नुकसान होता है .उन्होंने कहा कि हम सवाल नहीं करेंगे ?तो कौन करेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा तो यह चाहती है कि सवाल ना पूछे जाएं. उन्होंने कहा कि यह बताना पड़ेगा कि गोलीकांड आखिर हुआ क्यों है ?क्यों नौजवान को मौत के घाट उतार दिया गया ? उन्होंने कहा कि जब गोलीकांड में टांडा में पोस्टमार्टम किया जाना था, तो क्यों समय पर नहीं बताया . क्यों विरोध के बाद ऊना में पोस्टमार्टम किया गया और जब पोस्टमार्टम किया गया तो देर कर दी गई ताकि संस्कार ना हो पाए .नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आखिर ऐसा काम क्यों किया गया. इसका जवाब देना पड़ेगा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. सरकार को इसकी घोषणा करनी चाहिए ,ताकि सच्चाई सामने आ सके. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के सरकार दबाव में आकर न्यायिक जांच के आदेश नहीं देगी, तो सवा महीने के बाद प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो हम न्यायिक जांच करवाएंगे दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कार का एक्सीडेंट हुआ है,जैसा कहा जा रहा है वैसा भी हो सकता है ,लेकिन सवाल खड़े होते हैं एक खंबे के टकराने से क्या 5 जवानों की जान जा सकती है.

उन्होंने कहा कि इस पर न्यायिक जांच करवाने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद ही न्याय करने वाले बने हुए है. खुद ही माफिया का संरक्षण कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि जैसे जांच का काम इन भाजपा के नेता को दीया गया हो.

उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी. हमारी मांग है उस मांग पर सरकार को विचार करना चाहिए . मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में 400 के करीब हत्याएं हो चुकी हैं, 13000 सौ के करीब बलात्कार हो चुके हैं I दो हजार के करीब आत्म हत्याएं हत्या हो चुकी हैं. पर सरकार खामोश है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम बुलंद तरीके से आवाज उठा रहे हैं और यह यह आवाज उठती रहेगी.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा में पुलिस की कस्टडी में एक युवा की मृत्यु हुई और जब लोग गए तब जाकर के कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया. उन्होंने कहा कि ऊना में अनेक स्थानों पर गोलीया चली. उन्होंने कहा किसंरक्षण करने वाले कौन हैं ,उन्होंने कहा एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली उसने नाम लिए हैं कि इनके कारण आत्महत्या कर रहा है,उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उस पर कार्यवाही नहीं की.

उन्होंने कहा कि हालात प्रदेश के खराब किए जा रहे हैं, उन्होंने के बॉर्डर पर सख्ती नहीं है, खनन माफिया को रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं, उन पर एक भी गाड़ी नहीं चढ़ी है, जो बॉर्डर है वहां से पुलिस हटा हटा ली गई है, जो पुलिसकर्मी है उनको माफिया का संरक्षण करने के निर्देश हैं.

वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की देवभूमि में ऐसे कृत्य सहन नहीं किया जा सकता ,इसलिए हम हर स्तर पर विरोध कर रहे हैं ,करते रहेंगे और जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ,हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू ,युवा नेता पंकज दत्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.

कलंक है जिला का प्रशासन..

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खनन की इतनी घटनाएं हो गई है ,माफिया दन -दना रहा है ,उसके बावजूद प्रशासन जहमत नहीं उठा पा रहा है कि माफिया पर कार्रवाई कर पाए .उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता खत्म हो रही है, घटनाओं दुर्घटनाओं पर संवेदना खत्म है .उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की कुर्सियों पर बैठे लोग प्रशासन के नाम पर कलंक हैं, लाचार हैं. ऐसा प्रशासन भी जिला ऊना में देखा नहीं कभी, जब नेताओं के इशारे पर काम हो रहा है.