Follow Us:

पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के लिए आज अंतिम दिन है. इस बीच कांग्रेस चिंतपूर्णि विधानसभा क्षेत्र से बागी हुए कुलदीप कुमार को मनाने में सफल रही है. कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुक्खू से मुलाकात के बाद कुलदीप कुमार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने उन्हें चुनाव प्रचार समिति का सहअध्यक्ष भी घोषित कर दिया है. साथ ही कुलदीप को राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता बनाने की घोषणा की‌.

ऐसे में कुलदीप कुमार अब कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि चिंतपूर्णि विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कुलदीप कुमार की जगह युवा नेता सुदर्शन बबूल को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर कुलदीप कुमार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस उन्हें मनाने में सफल रही है जो कांग्रेस के लिए राहत की बात है.