Follow Us:

हिमाचल कांग्रेस का सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित, सोनिया गांधी पर छोड़ा अध्यक्ष पद का फैसला

पी. चंद |

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन शिमला में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए सोनिया गांधी को अधिकार दिया है जिसमें सभी लोगों ने सहमति जताई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शमीमा रैना की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित हुआ.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित करने के लिए अधिकृत किया है. सभी नेताओं को सोनिया गांधी का निर्णय मान्य होगा.

वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शमीमा रैना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रतीभा सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. इसके अलावा पीसीसी के डेलीगेट के कार्ड भी वितरित किए गए हैं.