कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बुधवार को 108 एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव करवाया गया। 108 एंबुलेंस महिला और बच्चे दोनों के लिए जीवनदायनी बनी है। जानकारी के अनुसार, द्रौपती देवी 22 वर्ष निवासी भून्तर ज़िला कुल्लू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। हालत देख परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी और उसे जरी अस्पताल लेजाने के लिए एंबुलेंस पहुंची।
108 जैसे ही महिला को लेकर अस्पताल रवाना हुई तो थोड़ी दूर बगियांदा के पास महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी। हालत को बिगड़ता देख एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेकनिश्चियन गोविंद ने 108 पर कॉल कर डॉक्टर से सलाह ली और एम्बुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया औ बाद में जच्चा बच्चा को जरी हॉस्पिटल एडमिट करवा दिया।