हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार के दसवीं का कुल परिणाम 63.39 प्रतिशत रहा है। 10वीं में एक बार फिर प्रदेश की लड़कियों ने बाज़ी मारी है। पहले स्थान पर मंडी, करसोग की प्रितांजली सेन और चुराग की छात्रा अन्वीक्षा ने 700 में 690 अंक (98.57%)हासिल किए हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर छत्तड़ी कांगड़ा स्कूल की छात्रा सोनम और रामपुर के छात्र राहुल कुमार ने 700 में से 689 अंक(98.41%) हासिल किये हैं। तीसरे स्थान पर घुमारवीं की निहारिका ने 688 अंक हासिल किया है।
जानकारी के मुताबिक, पिछली बार के मुकाबले इस बार 10वीं का परिणाम कम रहा। पिछली बार 67.57 फीसदी टोटल रिजल्ट रहा था, जबकि इसबार विभाग ने नकल को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे। इसके चलते इसबार कुछ फीसदी रिजल्ट डाउन हुआ है।
बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि 1,09, 678 छात्रों परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 68,946 पास हुए और 15,214 परीक्षार्थियों के कंपार्टमेंट घोषित किए गए। रिकॉर्ड समय में 10वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड के कर्मचारियों ने निकाला है, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड सचिव हरीश गज्जू सहित पूरे स्टाफ की पीठ थपथपाई। बोर्ड ने साथ ही SOS +2 का परीक्षा परिणाम भी निकाल दिया है।