राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में प्री-नर्सरी क्लासिस शुरू करने की मंजूरी मिलने पर ऊना में आंगनबाड़ी वर्करज औऱ हैल्पर यूनियन ने रोष जताया है। सोमवार को सीटू के बैनर तले यूनियन ने जिला प्रधान नरेश शर्मा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्करज और हैल्पर यूनियन ने प्रदेश सरकार को इस फैसले का निर्णय वापिस लेने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो शिमला में सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
जिला प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार दिन प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनदेखी कर रही है। अब प्राथमिक पाठशालाओं में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस निर्णय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रोजीरोटी छिनने का प्रयास किया है। यूनियन मामले को लेकर शिक्षा मंत्री से भी मिली, लेकिन फिर भी सरकार इस फैसले पर विचार विमर्श नहीं कर रही।