वित्तीय वर्ष शुरू हो जाने के बाद भी ठेकों में बिकने वाली शराब पर खूब मुनाफा कमाया जा रहा है। 1 अप्रैल के बाद भी ठेकों पर श़राब पुराने दामों पर ही बिक रही है। हालांकि, इससे पहले कमीश्नर ने निलामी के वक़्त साफ किया था कि 1 अप्रैल से शराब रेट टू रेट बिकेगी। लेकिन, अब पुराना स्टोक क्लीयर करने की आड़ में शराब उसी दौगुने रेट पर बिक रही है।
दरअसल, एक्साइज़ एंड टैक्सटेशन डिपार्टमेंट कमीश्नर आर के भारतीय कहना है कि अभी तक नई शराब की मैन्यूफैक्चरिंग चल रही है, जो कि एक महीने के अंदर नए प्रिंट के साथ बाज़ार में आ जाएगी। नया स्टोक आने पर शराब MRP पर ही बिकेगी और जो भी अधिक पैसे वसूलेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी।