<p>एक अप्रैल से हिमाचल में शराब एमआरपी पर मिलेगी। नई आबकारी नीति के तहत फाइनेंशियल ईयर से जो शराब की बोतलों पर सभी टैक्स इन्क्लूड करके रेट लगाया जाएगा और लोगों को ये दाम ठेका मालिकों को देना होगा। एक्साइज विभाग के डिप्टी कमीश्नर ने कहा कि यदि कोई भी ठेका मालिक MRP से अधिका पैसे वसूलता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>नीलामी यूनिट्स में इजाफा</strong></span></p>
<p>डिप्टी कमीश्नर ने कहा कि आबकारी नीति 2018-19 के तहत होने वाली इस नीलामी में विभाग बड़े यूनिट्स की बजाए छोटे यूनिट्स भी ला रहा है। इसके चलते आबकारी जिला कांगड़ा में इस बार नीलामी के लिए 119 यूनिट्स बनाए गए हैं, जबकि गत वर्ष हुई नीलामी के दौरान जिला में महज 24 यूनिट्स ही बनाए गए थे।</p>
<p>याद रहे कि गत वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार ने एचपीबीएल का गठन किया था, जिसमें आबकारी नीति में बदलाव किया गया। मौजूदा बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही एचपीबीएल को भंग करके पुरानी आबकारी नीति पर लौटने का फैसला लिया था। सरकार के इसी फैसले के अनुरूप अब शराब ठेकों की नीलामी/आबंटन होगा।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>बेरोजगारी हटाने के लिए बनाए छोटे यूनिट्स</strong></span></p>
<p>नई आबकारी नीति के तहत सरकार हिमाचली बेरोजगारों को शराब ठेकों की बिक्री में प्राथमिकता देगी। छोटे यूनिट्स का गठन भी इसी के चलते किया गया है ताकि कम पूंजी लगाकर भी युवा वर्ग और बेरोजगार इस नीति के तहत रोजगार हासिल कर सकें। नई आबकारी नीति के मुताबिक, अब एक व्यक्ति को दो यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री नहीं की जाएगी। वहीं, आवेदनकर्ता भी एक यूनिट के लिए एक ही पर्ची डाल पाएंगे।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>300 शराब ठेकों की होगी नीलाम</strong></span></p>
<p>कांगड़ा में 14 मार्च को ठेकों की निलामी धर्मशाला में होने जा रही है। इस वर्ष 300 शराब ठेकों की नीलामी होगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत वर्ष 319 शराब ठेकों की नीलामी हुई थी। जनता के विरोध के चलते जिला में 19 शराब ठेकों को बंद करना पड़ा था। ऐसे में अब शेष 300 शराब ठेकों के लिए नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके लिए आवेदक बैजनाथ, पालमपुर, देहरा, कांगड़ा और धर्मशाला स्थित ईटीओ कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।</p>
Himachal cold wave alert: हिमाचल प्रदेश में लगातार तीन दिनों की बारिश और बर्फबारी के…
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को लगभग सवा दो महीने के इंतजार के बाद 30वें स्थायी चीफ…
Cheaper urad dal in Himachal depots: हिमाचल प्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं को सरकारी राशन डिपुओं…
नए साल से हिमाचल में डीएपी और 12-32-16 खाद की कीमतों में बढ़ोतरी डीएपी खाद…
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान हादसे में 120 लोगों की मौत।…
CBI raids Shimla ED office: सीबीआई ने शनिवार को एक बार फिर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)…