सुरेंद्र वर्मा के सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने यशपाल शर्मा को सचिव पद पर बैठाने की अधिकारिक घोषणा कर दी है। सरकार ने बकायदा इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। साथ ही सरकार ने 4 IAS के तबादले और फेरबदल भी किए हैं, और HPAS केसीसी बैंक के मैनेजिंग डॉयरेक्टर को भी बदला है।
- पिछले कल ट्रांसफर हुए IAS अजय शर्मा को फिर बदला, रजिस्ट्रार(कॉपरेटिव सोसाइटी) शिमला लगाया
- IAS रखिल कहलों को स्पेशल सेक्रेटरी टू सीएम(कैंप एट धर्मशाला) लगाया और इनके सेटलमेंट ऑफिसर का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा
- पिछले कल ट्रांसफर हुए IAS मनासी सहाय को फिर बदला, डॉयरेक्टर(ऊर्जा) एचपी लगाया
- पिछले कल ट्रांसफर हुए IAS सुदेश कुमार को फिर बदला, डॉयरेक्टर(फाइनेंस) के अलावा डॉयरेक्टर(परसोनल) का अतिरिक्त कार्यभार
- HPAS पियार चंद को एडिशनल रजिस्ट्रार(कॉपरेटिव सोसाइटी) धर्मशाला लगाया