Follow Us:

Himachal Budget Live : सुक्खू सरकार का पहला बजट, पढ़िए क्या है खास?

|

  • मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा
  • हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलेगा
  • नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा
  • किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना शुरू होगी
  • इस योजना के लिए 500 करोड़ की घोषणा
  • नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा
  • विधवा पेंशन के लिए आयु सीमा खत्म करने की घोषणा
  • दिव्यांग जनों को भी लाभ दिया जाएगा
  • 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा
  • पहले चरण में 2 लाख 31 महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे
  • विधवा और एकल नारी आवास योजना शुरू होगी
  • 7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख की राशि आवास के लिए दी जाएगी
  • बिजली पानी भी निशुल्क दिया जाएगा
  • 20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 25 हजार सब्सिडी दी जाएगी
  • मुख्य सचिव ने बिजली बोर्ड के सचिव को मौके पर बुला लिया है
  • सभी मेडिकल कालेजों में पेट स्केन स्थापित होंगे
  • मंडी एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करवाने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा: सीएम
  • केंद्रीय मंत्रालय पैसा जारी करने में आनाकानी कर रहा है: सीएम
  • पंद्रहवें वित्तायोग की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है: सीएम
  • सभी जिले हेलीपोर्ट से जोड़े जाएंगे
  • सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी डिपार्टमेंट बनाने की घोषणा
  • हिमाचल के सभी मेडिकल कालेजों में इस साल रोबोट सर्जरी शुरू होगी
  • इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे। हर विस क्षेत्र में आर्दश स्वास्थ्य संस्थान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
  • इस साल हिमाचल की विकास दर 6.4 फीसद रहेगी
  • युवाओं को 200 किलोवाट से 2 मेगावाट सोर बिजली उत्पादन के लिए 40% सब्सिडी मिलेगी
  • युवाओं को 2 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार
  • 15 लाख की आय होगी इससे प्रत्येक बिजली बनाने वाले को हर वर्ष
  • ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित होंगे प्रदेश में अलग अलग मार्ग
  • ई-वाहन क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए 50 लाख की सब्सिडी देगी सरकार
  • इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए भी 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
  • चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले युवाओं को भी 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
  • कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान
  • इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, आइस स्क्रैटिंग, यॉर्ट बनाए जाएंगे
  • एचआरटीसी में 1500 डीजल बसें चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा
  • मनरेगा दिहाड़ी 212 से बढ़ाकर 240 की गई
  • जनजातीय इलाकों में 266 से बढ़कर 294 रुपये मिलेगी दिहाड़ी
  • परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर के तौर पर विकसित किया जाएगा
  • कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान
  • इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे
  • वॉटर स्पोर्ट्स-आइस स्क्रैटिंग-यॉर्ट बनाए जाएंगे
  • हिमाचल प्रदेश में हर उपमंडल की दो पंचायतें ग्रीन पंचायतें बनेंगी
  • प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन नीति लाई जाएगी
  • कांगड़ा हवाई पट्टी का विस्तार मौजूदा 1372 मीटर से 3010 मीटर किया जाएगा
  • कांगड़ा जिले के वनखंडी में 300 करोड़ से चिड़ियाघर का निर्माण होगा, इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है
  • नादौन और शिमला में बनेंगे ई-बस डिपो
  • पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया
  • अध्यक्ष जिला परिषद 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा
  • उपाध्यक्ष जिला परिषद को 15 हजार हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा
  • सदस्य जिला परिषद को 6500 रुपये प्रति माह
  • अध्यक्ष बीडीसी को 9500 रुपये प्रति माह
  • उपाध्यक्ष बीडीसी को 7000 रुपये प्रति माह
  • सदस्य बीडीसी को 6000 रुपये प्रति माह
  • पंचायत प्रधान को 6000 रुपये प्रति माह
  • उप प्रधान को 4000 रुपये प्रति माह और सदस्य ग्राम पंचायत को 500 रुपये प्रति बैठक प्रदान किया जाएगा
  • ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है
  • शराब के ठेकों की नीलामी में पारदर्शिता लाने से सरकार की आय में भारी बढ़ोतरी दर्ज
  • आबकारी नीति से राजस्व अर्जित करने में सोलन में 32, कूल्लु में 46, किनौर में 66, कांगड़ा में 36, शिमला में 5 और बद्दी में 4 यूनिट में 40% वृद्धि दर्ज
  • शराब की बोतल में दूध पर 10 रुपए सेस लगेगा
  • आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, वॉटर केरियर Mts वर्कर, आउट सोर्स, सिलाई अध्यापकों का मानदेय 500 बढ़ा
  • मजदूरों की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 325 की गई
  • विभिन्न विभाग में भरे जायेंगे 25 हजार पद
  • विधायक विकास निधि को 2 करोड़ 10 लाख किया गया