चंबा और कुल्लू जिला के सभी स्कूलों में शुक्रवार यानी 8 फ़रवरी के दिन अवकाश रहेगा। प्रदेश में लगातार बिगड़ते मौसम के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
चंबा डीसी हरिकेश मीणा ने आज जारी आदेश में कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, कल मौसम ख़राब रहने की आशंका है। ऐसे में जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान 8 फरवरी को बंद रहेंगे। आदेश की प्रतियां एलिमेंट्री और हायर शिक्षा के उपनिदेशकों को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दी गई हैं।
बता दें कि चंबा जिला सहित प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार सुबह से ही बारिश जारी है और चंबा में तो पानी सड़कों पर पहुंच गया है। इसी की मद्देनज़र जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को अवकाश दिया है।