कोरोना के ख़तरे के बीच हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू चल रहा है। लेकिन इसी बीच कई तरह परेशानियां भी सामने आ रही हैं। इसके लिए सीटू ने मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। कई जगहों पर ये प्रदर्शन जारी रहा और शिमला में भी सीटू ने डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोष जताया। उन्होंने सरकार से कई तरह मांगें रखीं…
- मजदूरों, पत्रकारों, कर्मचारियों की छंटनी और वेतन में कटौती नहीं चलेगी
- प्रवासी मजदूरों के प्रति सरकारी उदासीनता नहीं चलेगी
- स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य मजदूरों के लिए पीपीई किट का प्रबन्ध करो
- सभी मजदूरों के लिए 7500 रु प्रतिमाह की मदद देनी होगी
- जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन तथा बुनियादी चीजों का प्रबंध करो
- कल्याण बोर्ड से जुड़े मजदूरों को 2 हज़ार रु प्रतिमाह की राशि तुरन्त जारी करो
- उद्योगों में कार्यरत ठेका मजदूरों के वेतन में कटौती नहीं चलेगी
- केंद्र सरकार द्वारा काम दिवस को 8 से 12 घण्टे करने की नीति नहीं चलेगी
- मजदूरों को भाषण नहीं, राशन चाहिए
- रेहड़ी-फड़ी-तहबाजारी को 7500 रु की सहायता राशि जारी करो
- मिड डे मील को हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद फरवरी-मार्च के दो महीने का आधा वेतन नहीं चलेगा
- उद्योगों में मजदूरों को समय से वेतन व भोजन का प्रबंध करो
- खैर कटाई वाले हज़ारों प्रवासी मजदूरों को रहने-खाने का उचित प्रबंध करो
- मनरेगा व निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलाने का प्रबंध करो
- बजट में की गयी वेतन बढ़ोतरी अनुसार मजदूरों को वेतन का भुगतान करो