प्रदेश सरकार द्वारा लेबर लॉ में किए गए संशोधन को लेकर सीटू लाल हो गई है> कैबिनेट में लिए गए फैसले में सरकार ने फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए अब काम के घंटे 70 से बढ़ाकर 115 कर दिया हैं। साथ ही कोरोना काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे वॉरियर्स को भी सरकार उचित सुविधाएं नहीं दे पा रहे है। इसको लेकर सीटू ने आज शिमला में अपने कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि कोरोना काल में बॉरियर के रूप काम कर रहे हैं। उनके समर्थन में ये प्रदर्शन कर रहे हैं। मज़दूर सफ़ाई कर्मी, हेल्थ वर्कर सहित पुलिस कर्मी विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। लेकिन न उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है न उनको इसके बदले उचित मेहनताना मिल रहा है। सरकार उनको कठिन काम के बदले सुविधाएं दें। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लेबर लॉ में किए संसोधन पर भी सवाल उठाए ओर आरोप लगाया कि 70 से 115 घण्टे काम का समय बढ़ाना मज़दूरों के हितों के ख़िलाफ़ है। इससे मज़दूरों का शोषण बढेगा और पूंजीपति इसका लाभ उठाएंगे।