Follow Us:

मुख्यमंत्री ने नगर परिषद हमीरपुर से लिया कोरोना को लेकर फीडबैक

जसबीर |

कोरोना के हालातों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर जिला से वर्चुअल माध्यम से फीडबैक ले रहे हैं ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।  हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों से भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज वर्चुअल माध्यम से बैठक में पूरी स्थिति की जानकारी ली गई है। बैठक में पूरे शहर में कोरोना की स्थिति से लेकर कोरोना कर्फ्यू के दौरान हो रही गतिविधियों के बारे में भी मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी गई। बैठक में 18 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी किस तरह से काम किया जाएगा इसके लिए भी निर्देश दिए गए है।

गर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने बताया कि शहर में कोरोना से निपटने के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है और कोरोना कर्फ्यू के दौरान कैसे कामकाज किया जा रहा है इन सब बातों पर मुख्यमंत्री ने फीडबैक ली है। उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि शहर में आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। 17 मई से शुरू हो रही 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी बैठक में चर्चा की गई है, ताकि सही ढंग से वैक्सीनेशन काम पूरा हो सके।