Follow Us:

मुख्यमंत्री ने जन संवाद में सांझा किए बजट के महत्वपूर्ण बिंदु, गिनवाए फायदे

पी. चंद |

2022-23 के बजट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअली जन संवाद किया। इसमें प्रदेश भर से लोगों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों से साझा किया और भविष्य में उससे होने वाले फायदों को भी गिनवाया।

मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग बजट को चुनावी बता रहे हैं लेकिन बजट चुनावी है बल्कि सरकार ने आम जनता के उत्थान का बजट पेश किया है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। बजट को लेकर आज आम जनता से संवाद किया गया है और अभी बजट पर विधानसभा सदन में चर्चा भी चल रही है जो भी सुझाव आयेंगे उन पर सरकार विचार करेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर चल रही नए जिले बनाने की चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए कहा कि फिलहाल सरकार का नए जिले बनाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। चुनावी वर्ष में इस तरह की बाते अक्सर चलती रहती हैं लेकिन इस पर सरकार का फिलहाल कोई विचार नहीं है।