Follow Us:

हिमाचल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी, 90 PCC डेलीगेट व विधायक करेंगे मतदान

पी.चंद |

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. राजधानी शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में भी पोलिंग बूथ बनाया गया है. हिमाचल में 90 पीसीसी डेलीगेट व विधायक मतदान करेंगे. पार्टी ने चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं. यशपाल तनैक और शशि शर्मा को पोलिंग एजेंट बनाया गया है. पार्टी मुख्यालय में चुनाव सामग्री पहुंच गई है। सभी प्रतिनिधियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दे दी है। पहचान पत्र भी जारी कर दिए हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली कांग्रेस कमेटी से डेलीगेट अलका लांबा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगी. अलका लांबा हिमाचल चुनाव में मीडिया विभाग की जिम्मेदारी देख रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से फोन पर बात की है. आग्रह किया है कि उन्हें शिमला में ही मतदान करने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जहां पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष का चुनाव होता है.