Follow Us:

हमीरपुर में 8, ऊना-शिमला में 1-1 कोरोना का मामला, देखें स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 5 बजे तक की रिपोर्ट जारी की है जिसमें अभी तक प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दोपहर के वक़्त हमीरपुर से 4 मामले आए हैं जबकि शाम को फ़िर 4 और कोरोना के केस रजिस्टर हुए हैं। यानी जिला में कुल 8 केस आज के दिन में आए हैं। जिला में अब कुल 64 मामले एक्टिव चल रहे हैं।

इसी के साथ एक केस ऊना औऱ 1 केस शिमला में सामने आया है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 बजे तक की रिपोर्ट में 161 दर्शाया गया है जिनमें 63 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 5 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में कुल आंकड़ा 233 हो चुका है। कांगड़ा जिला में अभी तक कोई नया मामला नहीं आया है लेकिन यहां रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव केस की संख्या 42 चल रही है। बिलासपुर-चंबा में 7-7 मामले एक्टिव हैं जबकि ऊना में 14, सोलन में 11, मंडी में 8, शिमला में 5 सिरमौर में 2 औऱ कुल्लू में 1 है।