प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं, मौत का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ रहा है। आज दोपहर तक प्रदेश में रिकॉर्ड 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें हमीरपुर में 2, कांगड़ा 8, कुल्लू 1, शिमला 6 और सिरमौर से 1 मौत शामिल है।
वहीं, आज कोरोना के 268 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 691 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 83 हजार 144 हो गया है जिसमें एक्टिव आंकड़ा 11 हजार 414 हो गया है। इनमें से 70 हजार 438 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से 18 मौतें होने के बाद मौत का आंकड़ा 1 हजार 259 हो गया है।