प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है। वीरवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कांगड़ा में 4, शिमला और ऊना से 1-1 व्यक्ति की मौत शामिल है। प्रदेश में आज 60 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि आज 563 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।
आज आए मामलों में कांगड़ा में 23, किन्नौर 1, कुल्लू 4, मंडी 7, शिमला 10 औऱ सिरमौर 15 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 99 हजार 467 हो गया है। इसमें से 3 हजार 224 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 92 हजार 819 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 3 हजार 404 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।