Follow Us:

ऊना में कोरोना के 4 नए मामले, प्रदेश में कुल एक्टिव केस 182

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से स्थिति अब संभलती नज़र आ रही है। प्रदेश में जो भी केस आ रहे हैं वे सभी बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के ही हैं। ऐसे में उनका क्वारंटीन होना फायदेमंद साबित हो रहा है और उन्हें डायरेक्ट इलाज के लिए भेजा जा रहा है। प्रदेश में अब कुल 182 मामले एक्टिव चल रहे हैं जबकि 276 लोगों का सफ़ल इलाज हो चुका है और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कांगड़ा जिला में इस वक़्त सबसे ज्यादा 58 मामले एक्टिव चल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 4 लोग ऊना के ही है और 1 सोलन का है। ऊना में अब 25 मामले एक्टिव हो चुके हैं जबकि सोलन में 9… अभी तक किसी भी व्यक्ति के आज स्वस्थ होने की ख़बर नहीं है। प्रदेश में कुल एक्टिव 475 मामले हो चुके हैं जिनमें 11 लोग माइग्रेटिड हैं।