Categories: हिमाचल

कोविड मरीज के लिये मददगार बना प्रशासन, परीक्षा देने एंबुलेंस से हमीरपुर पहुंचा युवक

<p>कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन किसी फरिश्ते से कम नहीं साबित हुआ। कोविड से जूझ रहे नागरिक को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से टांडा से हमीरपुर अधीनस्थ बोर्ड के परीक्षा केन्द्र पूरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ पहंचाने की व्यवस्था की गई। यह पहली मर्तबा हुआ कि किसी पॉजिटिव नागरिक के लिये ऐसी व्यवस्था की गई हो।&nbsp;</p>

<p>टांडा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर कार्यरत मंडी जिला के एक तकनीकी सहायक का 22 नवम्बर को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके पश्चात उसे टांडा सदरपुर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत होम आईसोलेशन पर रखा गया था। उक्त नागरिक की 29 नवम्बर को अधीनस्थ चयन आयोग की लैब तकनीशयन की हमीरपुर में परीक्षा निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना ही परेशानी का सबब बना था। हर जगह सम्पर्क करने पर भी निराशा हाथ लगी, लेकिन इसके पश्चात यह मामला एसडीएम नगरोटा के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के ध्यान में लाया गया।</p>

<p>जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटोकॉल के साथ उक्त नागरिक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हमीरपुर में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिये गये। इसके लिये हमीरपुर चयन आयोग द्वारा उक्त कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये अलग से परीक्षा केन्द्र की भी व्यवस्था की गई थी। उक्त कोविउ पॉजिटिव नागरिक ने लैब तकनीशियन की परीक्षा दिलाने में मदद करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रशासन और सरकार की मदद से ही वह अपने कैरियर से जुड़ी परीक्षा देने सफल हो पाया है।</p>

<p>डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं और कोविड पॉजिटिव नागरिकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड पॉजिटिव नागरिकों को प्रशासन की तरफ से आईसोलेशन किट्स भी दी जा रही हैं जिसमें दवाईयों सहित ऑक्सी मीटर और मार्गदर्शिका पुस्तक भी दी जा रही है। उपायुक्त ने जिला के समस्त नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के के लिये एहतियात बरतने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें और मास्क अवश्यक लगायें।</p>

<p>उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर या कोविड-19 के लक्षण होने पर जल्द अपना कोविड-19 टैस्ट अवश्यक करवायें ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोनें और सैनिटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

शिलादेश के थलातर में सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत

Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

13 minutes ago

हिमाचल में जल्‍द 12वीं पास कर सकेंगे बीएड के बराबर आईटीईपी कोर्स

एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…

20 minutes ago

मुक्केबाजी के सितारे आशीष और इमुनागांबी परिणय सूत्र में बंधे

Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…

28 minutes ago

6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी निशुल्‍क, 34 करोड़ की छात्रवृत्ति भी: सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…

3 hours ago

संविधान दिवस पर उषा बिरला ने महिलाओं के अधिकारों की अहमियत को बताया

75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…

4 hours ago

टीसीपी विभाग ने पुलिस के साथ लाहड़ और डुग्घा में बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया

TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…

4 hours ago