Categories: हिमाचल

कोविड मरीज के लिये मददगार बना प्रशासन, परीक्षा देने एंबुलेंस से हमीरपुर पहुंचा युवक

<p>कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन किसी फरिश्ते से कम नहीं साबित हुआ। कोविड से जूझ रहे नागरिक को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से टांडा से हमीरपुर अधीनस्थ बोर्ड के परीक्षा केन्द्र पूरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ पहंचाने की व्यवस्था की गई। यह पहली मर्तबा हुआ कि किसी पॉजिटिव नागरिक के लिये ऐसी व्यवस्था की गई हो।&nbsp;</p>

<p>टांडा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर कार्यरत मंडी जिला के एक तकनीकी सहायक का 22 नवम्बर को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके पश्चात उसे टांडा सदरपुर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत होम आईसोलेशन पर रखा गया था। उक्त नागरिक की 29 नवम्बर को अधीनस्थ चयन आयोग की लैब तकनीशयन की हमीरपुर में परीक्षा निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना ही परेशानी का सबब बना था। हर जगह सम्पर्क करने पर भी निराशा हाथ लगी, लेकिन इसके पश्चात यह मामला एसडीएम नगरोटा के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के ध्यान में लाया गया।</p>

<p>जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटोकॉल के साथ उक्त नागरिक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हमीरपुर में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिये गये। इसके लिये हमीरपुर चयन आयोग द्वारा उक्त कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये अलग से परीक्षा केन्द्र की भी व्यवस्था की गई थी। उक्त कोविउ पॉजिटिव नागरिक ने लैब तकनीशियन की परीक्षा दिलाने में मदद करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रशासन और सरकार की मदद से ही वह अपने कैरियर से जुड़ी परीक्षा देने सफल हो पाया है।</p>

<p>डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं और कोविड पॉजिटिव नागरिकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड पॉजिटिव नागरिकों को प्रशासन की तरफ से आईसोलेशन किट्स भी दी जा रही हैं जिसमें दवाईयों सहित ऑक्सी मीटर और मार्गदर्शिका पुस्तक भी दी जा रही है। उपायुक्त ने जिला के समस्त नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के के लिये एहतियात बरतने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें और मास्क अवश्यक लगायें।</p>

<p>उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर या कोविड-19 के लक्षण होने पर जल्द अपना कोविड-19 टैस्ट अवश्यक करवायें ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोनें और सैनिटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

ए. शैनामोल मंडी की नई मंडलायुक्त, संदीप कदम को शिमला की जिम्मेदारी

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश क्लिक करें और पढें पूरी सूची Shimla:…

3 hours ago

HP Board परीक्षाओं में 50% प्रश्न होंगे योग्यता आधारित, जानें नई व्यवस्था

  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी…

4 hours ago

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा…

5 hours ago

तीन आईपीएस और दो एचपीएस के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी पोस्टिंग

  Shimla: सरकार ने तीन आईपीएस और 2 एचपीएस के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी…

5 hours ago

खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

  Sangrur: खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने वाले…

5 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी की एंट्री, हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी

सवाल नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर…

8 hours ago