प्रदेश में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। देर शाम से सोमवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 6 और मौतें दर्ज हुई हैं जिसके बाद आंकड़ा 441 हो गया है। ये मौतें बिलासपुर में 1, चंबा में 1, मंडी में 1, शिमला में 2, सिरमौर में 1 रिपोर्ट है। लिहाजा दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले ही सामने आए हैं लेकिन शाम तक फ़िर कोरोना के मामले बढ़ने के आसार हैं।
वहीं, दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 129 लोगों ने जंग जीती। प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 29 हजार 733 पहुंच गया है जिनमें 6 हजार 764 मामले अभी भी एक्टिव है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 22 हजार 500 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। ठंड के मौसम में कोरोना बढ़ने की बात की गई थी लेकिन आर्थिक तंगी होने से अब जनता भी कोरोना से बेपरवाह होने लगी है।