हिमाचल प्रदेश में कोरोना का एक्टिव आंकड़ा लगातार 300 से 400 के बीच में टिका हुआ है। आए दिन प्रदेश में मामले भी सामने आ रहे हैं और साथ ही साथ लोग कोरोना से भी ठीक हो रहे हैं। बुधवार शाम 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं जिनमें बिलासपुर से 3, हमीरपुर से 1, कांगड़ा में 9, कुल्लू में 4, मंडी में 1, शिमला 6, सोलन में 6 और ऊना में 4 हैं।
प्रदेश में शाम तक कोरोना से 50 लोगों ने जंग जीती है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं जबकि 981 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है। कुल आंकड़ा 58 हजार के पार चल रहा है जिसमें अब 354 मामले एक्टिव हैं।