प्रदेश में कोरोना के मामले डराने लगे हैं। मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 340 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार 027 हो गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 16 और मौतें है जिसके बाद आंकड़ा 1206 हो गया है।
प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 79 हजार 410 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 68 हजार 150 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब बंदिशें और बढ़ा दी गई हैं।