कोरोना महामारी के चलते जहां छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाई तो सरकार और शिक्षा विभाग ने उन्हें प्रमोट करने का फैसला लिए। इसी आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी एसेसमेंट के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति रोशन लाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रों की पिछली 3 माह की एसेसमेंट और आगे की एसेसमेंट के आधार पर बच्चों को नम्बर देकर प्रमोट किया गया है।
कुलपति का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से देश भर में परेशानी हुई और छात्रों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि छात्र भी घर बैठ कर परेशान हो गए है। कोरोना महामारी में छात्रों की परीक्षाएं नहीं ली जा सकती थीं। ऐसे में छात्रों को एसेसमेंट के आधार पर नम्बर देखे प्रमोट किया गया है।