स्वास्थ्य और परिवार विभाग में बेरोजगार महिलाओं का एक दल अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री से मिला। मुलाक़ात के बाद महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस बात को ज्यादा अहमियत नहीं दी। उनका कहना है कि विभाग में फीमेल हेल्थ वर्कर की बैचवाइज़ पद नहीं भरे जा रहे। सरकार 22 सालों से कोई भी पद नहीं भर रही और महिलाएं इसका इंतजार करते करते ओवरऐज हो चुकी हैं। अभी तक उन्हें इसकी भर्ती की आस है।
इन महिलाओं का दल स्वास्थ्य मंत्री से मिला तो स्वास्थ्य मंत्री ने भी दो धार वाली बात कह दी है। इन महिलाओं का कहना है कि मेल वर्कर को सीधे भर्ती किया गया है जबकि फीमेल वर्कर को किसी ने नहीं पूछा ओर सरकार को जब वोट मांगने होते हैं तो सरकार कई वादे करती हैं। जब सरकार बन जाती है तो आम जनता की मिलने से भी कतराती है। यही नहीं महिलाओं ने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का सिर्फ नारा ही है। सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है और अब यह महिलाएं अपने बच्चों को पढ़ाने के बजाए काम करवाना चाहती हैं।