Follow Us:

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, पास आउट छात्रों के लिए निकाली वर्दी की नोटिफिकेशन

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में सवालों के घेरे में रही सरकारी स्कूल वर्दी योजना को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सत्र ख़त्म होने के बाद शिक्षा विभाग को वर्दी देने की याद आख़िरकार आ गई, लेकिन इसमें भी कमियां सामने आ रही हैं। विभाग ने वर्दी वितरण को लेकर अधिसूचना निकाली है, लेकिन अधिसूचना में 12वीं पास कर चुके बच्चों को भी वर्दी देने की बात लिखी गई थी।

इस बाबत हमने जब शिक्षा सुरेश भारद्वाज से बात की तो उन्होंने बताया कि जो छात्र 12 से उतीर्ण हो चुके हैं उनको वर्दी देने का कोई फ़ायदा नहीं है। इसलिए उनको वर्दी नहीं दी जाएगी। उनसे जब नोटिफिकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये शिक्षा की लापरवाही है। जो ग़लत नोटिफिकेशन जारी की है। उन्हीं बच्चों को वर्दी दी जाएगी जो स्कूल में पढ़ रहे हैं।