प्रधानमंत्री के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विभाग ने तैयारियां कर ली है। विभाग ने 5 अप्रैल यानी आज 100 मेगावाट कम बिजली उत्पादन करने का निर्णय लिया है। बहुउद्देशीय परियोजना और ऊर्जा अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बताया कि इस पर ऊर्जा मंत्रालय से बात हुई है।
इस दौरान सिर्फ घरेलू बिजली ही बंद करने का निर्णय हुआ है। बाकी स्ट्रीट लाइट और जरूरी जगहों पर बिजली चालू रहेगी। हिमाचल प्रदेश में 9 बजे के क़रीब 600 मेगावाट बिजली की ज़रूरत पड़ती है जिसमें से 120 मेगावाट घरेलू कार्यों में इस्तेमाल होती है। इसलिए हिमाचल में 100 मेगावाट कम बिजली उत्पादन किया जाएगा ताकि ग्रीड में ज्यादा लोड न पड़े।
याद रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को हराने के नाम पर रात 9 बजे दिये, मोमबत्ती और फोन टॉर्च जलाने की बात कही है। इस पर सोशल मीडिया में कई जगहों पर फ़जीहत भी हो रही है तो कहीं तारीफ़ भी। लेकिन वाज़िब तौर पर देखा जाए तो इस दिया और मोमबत्ती के पीछे क्या तर्क़ है ये मीडिया के भी समझ के बाहर है।