Follow Us:

हिमाचल की बेटी ने विदेश में जीता गोल्ड, वन विभाग में हैं गार्ड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल की बेटी ने एक बार फिर विदेश में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। बिलासपुर के परनाला गांव में रहने वाली बबीता कुमारी ने मलेशिया में बास्केटबॉल स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया है। बबिता वन विभाग के डिवीजन हमीरपुर की वन बीट झनियारी में बतौर वन रक्षक तैनात हैं।

बबिता यहां एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में हिस्सा ले रही थीं। मलेशिया में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 64 देशों की टीमों ने भाग लिया, जबकि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली बबिता एकमात्र हिमाचली रहीं। बबिता ने वन विभाग की ओर से प्रदेश की टीम में भाग लेकर कई और पदक भी जीते हैं। उन्होंने कॉलेज स्तर पर भी नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक हासिल किए हैं।

इस दौरान बबीता ने कहा कि वह मलेशिया में हुई एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स की भारतीय टीम में देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी टीम में शामिल रहे। चंडीगढ़ में नेशनल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनका भारतीय टीम में चयनित किया गया था।