Follow Us:

हिमाचल प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता हितैषी राज्य पुरस्कार

पी. चंद, शिमला |

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, भारतीय गुणवत्ता परिषद तथा द अवेयर कंज्यूमर मैगज़ीन द्वारा संयुक्त रूप से किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को ‘सर्वाधिक उपभोक्ता हितैषी’ राज्य के रूप में चुना गया है।

गौरतलब है कि यह पहल राज्य सरकारों के प्रयासों और सर्वोत्तम प्रथाओं को उपभोक्ताओं के अनुकूल होने के लिए मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। राज्यों को उपभोक्ता जागरूकता, संरक्षण एवं विवाद निवारण तंत्र, लोक सेवाओं और प्रशासन की कुशल पहुंच, कनेक्टिविटी, सुरक्षित भोजन और व्यापार में सुगमता सहित गुणात्मक शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जैसे मानकों के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है।

हालांकि, हिमाचल अन्तिम रैंकिंग में 79.55 प्रतिशत के स्कोर को प्राप्त कर सबसे ऊपर है और गोवा 77.58 प्रतिशत और आन्ध्र प्रदेश 72.83 प्रतिशत के स्कोर सहित क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह के अवसर पर उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने प्राप्त किया।