गुड़िया मामले से जुड़े सूरज की हत्या मामले में आरोपी पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है। हाईकोर्ट के जज़ संदीप शर्मा ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए अगली सुनवाई तक इसे टाल दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
ग़ौरतलब है कि सीबीआई ने 29 मार्च को पेश की गई रिपोर्ट में दावा ठोका था कि अगली सुनवाई में कातिलों के नाम बेनकाब कर दिये जाएंगे। मामले में बकायदा कोर्ट में रिपोर्ट भी सौंपी गई थी, जिसपर आख़िरी सुनवाई 25 अप्रैल को होने वाली है। वहीं, पूर्व एसपी की ग़िरफ्तारी के बाद ज़मानत याचिका लगाई गई थी, जिसपर पहले भी सुनवाई टाल दी गई थी।
अब सबकी निगाहें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें सीबीआई ने ख़ुलासा करने का दावा किया है। याद रहे कि अभी तक गुड़िया केस में कोई जांच सामने नहीं आई है, जबकि सूरज की हत्या मामले में IG समेत 9 पुलिसवाले हिरासत में हैं।