जयराम ठाकुर पर सीएम पद की मुहर के बाद मंडी में खूब जश्न का माहौल है। अधिकांश जनता सड़कों पर उतरकर एक दूसरे को बधाई दे रहे और जश्न मना रहे हैं। इसी बीच हमीरपुर में एक वाक्या देखने को मिला जहां एक युवक चौक पर अकेले जश्न मनाता रहा, जबकि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता या नेता ने उसकी खुशी का हिस्सा नहीं बना।
जी हां, मंडी का एक युवक नौकरी के चलते हमीरपुर में रह रहा था और इस दौरान जब जयराम ठाकुर पर सीएम के नाम का ऐलान किया गया तो ये युवक अकेला ही चौक पर जश्न मनाने लगा और सभी को मिठाइंया बांटने लगा। हैरानी की बात तो ये है कि हमीरपुर जो कि बीजेपी का गढ़ माना जाता है वहां किसी भी कार्यकर्ता या नेता ने इस युवक के जश्न में साथ नहीं दिया।
लिहाजा, इस युवक अनूप ने समाचार फर्स्ट से कहा कि मैं मंडी से संबंध रखता हूं और इतने सालों बाद जब मंडी का सपना पूरा हुआ है तो वे अपनी खुशी को संभाल नहीं पाया। लेकिन, इसी बीच सवाल ये उठता है कि क्या धूमल समर्थक हाईकमान के इस फैसले से नाराज हैं, जो कि यहां जश्न तक भी नहीं मनाया गया। यहां तक कि जब मंडी के इस युवक ने खुद जश्न मनाया तो समर्थकों ने उसका साथ तक भी नहीं दिया।