Follow Us:

हमीरपुर डीसी ने दिए निर्देश, प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराएं ठेकेदार

रमित |

हमीरपुर में बाहरी राज्यों के कई ठेकेदारों को हालत ख़स्ता होने की ख़बर खूब वायरल हुई। इसके बाद डीसी हमीरपुर ने तुरंत ठेकेदारों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीसी हमीरपुर ने कहा कि उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत बाहरी राज्यों से हमीरपुर में रोजगार के लिए पहुंचे मजदूरों को कर्फ्यू के दौरान राशन और दवाइयों की व्यवस्था ठेकेदार करेंगे।

डीसी हरिकेश मीणा ने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति और बिजली बोर्ड समेत अन्य विभागों में विभिन्न निर्माण कार्यों के टेंडर लेने वाले ठेकेदारों को मजदूरों के लिए राशन और दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। बाहरी राज्यों से ये मजदूर संबंधित ठेकेदारों के बुलावे पर हमीरपुर पहुंचे थे। कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते अपने घरों में कैद हो गए हैं।

इनमें अधिकतर के पास खाने को राशन नहीं बचा है। छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें दूध की आवश्यकता है। कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं, जिन्हें सर्दी, जुकाम और खांसी ने जकड़ लिया है। इनकी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जिले के कई ठेकेदारों ने बाहरी राज्यों से मजदूर बुलाए हैं। कर्फ्यू के दौरान अगर किसी मजदूर को राशन उपलब्ध नहीं होता है तो यह ठेकेदारों को देखना होगा। प्रशासन के पास सभी ठेकेदारों की सूची है। ठेकेदार इस संकट की घड़ी में मजदूरों की पूरी मदद करें। फिर भी कोई समस्या आती है तो प्रशासन पूरी मदद करेगा।