राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने और अन्य बचाव उपायों के लिए स्वास्थ्य विभाग को 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि यह राशि पहले स्वीकृत किए गए 5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।
उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य आपदा प्रतिक्रिया राशि से व्यक्तिगत रक्षात्मक उपकरण क्रय करने और राज्य में प्रयोगशाला सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।