स्वास्थ्य विभाग के लेन-देन वाले ऑडियो मामले में गिरफ्तार निदेशक अजय गुप्ता को 5 दिन का रिमांड मिला है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। पुलिस की सुरक्षा में उन्हें कोर्ट से ले जाया गया। पुलिस पूछताछ के बाद ही अब कोई बात सामने आ सकती है। इस मामले विजिलेंस जांच कर रही है और अभी तक कई नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं।
इससे पहले आरोपी गुप्ता को IGMC से पिछले कल स्वस्थ कर कैथू जेल में भेजा गया था। ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में लेन-देन का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें दो शख़्स 5 लाख की बात कर रहे थे। इनमें एक आरोपी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक गुप्ता थे जबकि दूसरे की तलाश जारी है। महामारी के वक़्त इस ऑडियो वायरल ने जहां सरकार की साख़ पर बट्टा लगाया वहीं बात पीएमओ तक भी पहुंच चुकी है।