Follow Us:

स्वास्थ्य विभाग के घोटाले में खुलने लगे राज, डेरा बस्सी मोहाली की कंपनी की थी सप्लाई

पी. चंद |

20 मई को 5 लाख लाख के रिश्वत मामले में स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता को राज्य सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल के आधार पर गुप्ता की गिरफ्तारी हुई। विजिलेंस के मुताबिक़ गुप्ता ने उनके द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दिए। विजिलेंस ने गुप्ता का मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद गुप्ता आईजीएमसी में भर्ती हो गए। इस दौरान विजिलेंस ने उनके पूछताछ नहीं की।

बताया जा रहा है कि पीपीई किट डेरा बस्सी मोहाली से खरीदी गई। जिसमें पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति ने लियासोनिंग की। इसमें कौन कौन लोग शामिल है इसको लेकर विजिलेंस ने जिला अदालत से 5 दिन का रिमांड मांगा था जो आज मिल गया है। इससे पहले 28 मई को गुप्ता की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।

सूत्रों के मुताबिक पृथ्वी सिंह ने ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज़ को मान लिया है। पृथ्वी सिंह पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुप्ता ने कोर्ट के ये भी बताया कि अब वह ठीक है। अब 30 मई को मामले की सुनवाई होगी, जबकि 28 को जमानत पर।