Follow Us:

धर्मशाला को नहीं मिला कोई IPL मैच, प्रवक्ता ने पूर्व सरकार पर फोड़ा ठीकरा

बिट्टू सूर्यवंशी |

7 अप्रैल से क्रिकेट का जंक्शन IPL शुरू होने वाला है और इस बार एक भी मैच धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों के मनमानि और लाडा कमेटी के कुछ मांगों के चलते यहां मैच नहीं दिये जा रहे। यहां तक कि कुछ नेता और अधिकारी भी मांगें पूरी करने के इच्छुक नहीं है, जिससे HPCA स्टेडियम धर्मशाला एकमात्र शो-पीस बनकर रह गया है।

इसी कड़ी में बुधवार को HPCA प्रवक्ता संजय शर्मा ने समाचार फर्स्ट के इन तमाम सवालों को टाल दिया और पूर्व सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ा। HPCA की ख़ामियों के छिपाते हुए प्रवक्ता ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में HPCA की छवि को न केवल दागदार किया, बल्कि राजनीतिक द्वेष की भावना से षड्यंत्र रचकर कई झूठे मामले भी बनाए। वीरभद्र सिंह इसे हथियाना चाहते थे और अपने बेटे को बैकडोर एंट्री कराना चाहते थे।

खेल विधेयक पर निशाना

सदन में सरकार द्वारा वापिस लिए गए खेल विधेयक पर प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में खेल विशेष की नीति बनाई, लेकिन उच्च सत्ता ने उनकी इस इच्छा पर पानी फेर दिया। इससे वीरभद्र सिंह को बड़ा झटका लगा है।