Follow Us:

6-7 अगस्त को होगी एलाइड की परीक्षा, HPPSC अध्यक्ष ने दी जानकारी

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) 2020 के आगामी महीनों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण और ऑफ़लाइन स्क्रीनिंग परीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं कोरोना के कारण स्थगित हो गयी थी। सबसे पहली परीक्षा हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सेवाओं की परीक्षा 6-7 अगस्त को होना तय हुई है।

हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष डी.वी.एस. राणा ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए अग्रिम कार्यक्रम जारी करने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयासरत रहा है ताकि सभी उम्मीदवार समय पर तैयारी कर सकें। इन परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के 43292 उम्मीदवार और अन्य प्रदेशों से 5084 उम्मीदवार भाग लेंगे। परीक्षाओं के लिए तीन डिविजनल सेंटर शिमला, मंडी और धर्मशाला में स्थापित किए गए हैं। उम्मीदवार अपना डिविजनल सेंटर ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

इसके बाद उन्हें नजदीकी सेंटर दिया जाएगा ताकि उन्हें अधिक यात्रा न करनी पड़े। साथ ही राणा ने बताया कि बाहरी राज्यों के 5084 उम्मीदवारों के लिए हिमाचल प्रदेश की सीमा पर सेंटर स्थापित किए जाएंगे ताकि उन्हें हिमाचल के भीतर प्रवेश न करना पड़े और वे परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट सकें। साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों के आयु सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि उम्मीदवार ने जिस तारीख को परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उस समय की आयु ही लागू होगी यानी अगर परीक्षाओं में देरी भी होती है तो उम्मीदवार को आयु सीमा के कारण अयोग्य घोषित नहीं होगा।