मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर राज्य वित्त मंत्री के रूप में हिमाचल बजट पेश कर दिया। बजट में हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 300 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं, मुख्मयंत्री ने घोषणा की HRTC बसों में स्वाइप मशीनें देने और इलेक्ट्रॉनिक कार्ड देने की घोषणा की।
यानी अब मेट्रो की तर्ज पर यात्री HRTC बसों में सफर करने के लिए कार्ड बनवा सकते हैं और सफर के दौरान इसे स्वाइप करने पर अपने किराये का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, इन कार्ड्स का लॉग इन-लॉग आउट मेट्रो सिस्टम की तरह होगा या नहीं, इसका तो बाद में ही पता चलेगा। लेकिन, मुख्यमंत्री ने बजट में इलेक्ट्रिक कार्ड और स्वाइप मशीन देने की घोषणा कर दी है, जिससे अहम रूप से टांका मास्टर कंडक्टरों से मुक्ति मिलने की संभावना है।
इसके अलावा बस स्टैंडों पर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें बसों की समय-सारिणी दिखाई जाएगी।