प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किचन टेंडर का विवाद लगातार बना हुआ है। युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ब्लैकलिस्ट कंपनी को टेंडर देने के आरोप लगाए थे। वहीं कंपनी ने युवा कांग्रेस के आरोपों को निराधार करार दिया है।
टेंडर लेने वाली कम्पनी के संस्थापक ज्ञान चौहान ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर को माफी मांगने को कहा। कम्पनी के ठेकेदार ज्ञान चौहान ने कहा कि यदोपति ठाकुर यदि 10 दिनों में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिये माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा और इसके लिए लीगल नोटिस भी जारी किया जाएगा। कंपनी ने आइजीएमसी द्वारा जो नियम तय किए थे उसके आधार पर ही टेंडर लिया गया है