<p>4 नवंबर को जयराम सरकार ने प्रदेश में कई जगहों पर जनमंच कार्यक्रम चला रखा था। इसी बीच जयसिंहपुर में हुआ कार्यक्रम काफी चर्चाओं में रहा। यहां कार्यक्रम के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन राणा ने मीडियाकर्मी से बदसलूकी की और उसे धमकाने लगा। सत्ता के नशे में चूर युवा अध्यक्ष ने मीडिया कर्मी को ये तक कह डाला कि 'वीडियो क्यों बना रहे हो, ये प्लेट्स पड़ी हैं इन्हें उठाओ और यहां झाड़ू मारो'</p>
<p>दरअसल, सारा वाक्या कुछ यूं शुरू हुआ कि जहां जयसिंहपुर में जनमंच कार्यक्रम रखा था, वहां बारिश के चलते काफी कीचड़ था। हालांकि, एक कमरे में समस्याओं का सुना जा रहा था लेकिन जब वहां लंच के तौर पर धाम परौसी गई तो लोगों को बारिश के बीच कीचड़ में ही बिठा दिया गया। न तो किसी तरह का मैट और न ही किसी तरह कि चारपाई वहां नज़र आ रही थी। हालांकि ये सिस्टम सिर्फ जनता के लिए ही था और बाकी वीआईपीस़ को प्लेट में खाना परौसा जा रहा था।</p>
<p>इस दौरान जब एक मीडिया कर्मी बारिश में बैठे लोगों को फिल्माने लगा तो युवा नेता आग बगूला हो गए औऱ उसे वीडियो बंद करने के लिए कहने लगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि 'वीडियो क्यों बना रहा है। इसको बोल ये प्लेट्स पड़ी हैं ये उठा और यहां कीचड़ पड़ा है तो झाड़ू उठाकर उसे साफ कर।' हालांकि, वहीं मंत्री महोदय भी पास में ही मौजूद थे लेकिन कहते हैं न कि 'जिसकी चलती, उसकी क्या ग़लती!'</p>
<p> </p>
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…