हिमाचल प्रदेश में जैसे ही कोरोना की स्थिति सुधरने की कगार पर पहुंच रही तो वहीं कुछ लोग इस स्थिति को बिगाड़ने से बाज़ नहीं आ रही हैं। चाहे वे जमाती हों या कोई और लेकिन इस विगत स्थिति में सभी को एक साथ लड़ना होगा। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा। ताजे मामले में कांगड़ा और चंबा जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव केस रजिस्टर हुए है जिनमें से एक का वाक्या कुछ ऐसा ही है।
कांगड़ा के ज्यौंटा का रहने वाला युवक पेशे से पत्रकार है औऱ जालंधर से लौटा है। बताया जा रहा है कि वे मीडिया पास के जरिये हिमाचल आया है और यहां उसकी जांच हुई। सोचने वाली बात ये है कि आख़िर कार पत्रकार होने के नाते भी वे बिना जांच और स्वास्थ्य जांच के हिमाचल में कैसे आ गया। सरकारे मीडिया पास अलाओ तो करती हैं लेकिन स्वास्थ्य़ जांच के लिए हर जिलों में क्वारंटाइन वगैराह तो बने हैं वहां इन्हें क्यों नहीं रोका गया। ऐसे में अग़र अपने शक्तियों को उपयोग करके ऐसा करेंगे तो कोरोना कैसे कंट्रोल होगा।
एसपी कांगड़ा ने इसकी पुष्टि भी की है। चंबा जिला का भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया जो किसी जमाती के संमर्क में आने वाला बताया जा रहा है।