कोरोना महामारी के बीच साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की मंशा से की गई पोस्ट पर एसपी कांगडा़ ने मामला दर्ज किया है। एक पोस्ट के कंमेंट में एसपी कांगड़ा ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ये पोस्ट रमज़ान बट नाम के शख़्स ने डाली थी जिसके ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मामला हुआ। हालांकि ये आईडी फेक या असली इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये मामला धर्मशाला में दर्ज हुआ है।
वहीं, शनिवार को कोरोना जांच के लिए 4 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आना अपेक्षित है।