कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लगा है। ऐसे में अब फसल कटाई होने को तैयार है और लोग फसल काटने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में डीसी कांगड़ा ने नए आदेश जारी किए हैं। राकेश प्रजापति ने कहा कि खेतों में काम करने के लिए स्थानीय लेबर के साथ ही करना होगा। बाहर से किसी भी प्रकार की लेबर इम्पोर्ट करने की इजाजत नहीं होगी।
14 अप्रैल के बाद से लोग गेहूं की कटाई कर पाएंगे। मध्यम क्षेत्र में 15 अप्रैल के बाद कटाई शुरू हो जाती है, जबकि ऊपरी क्षेत्र में 20-25 अप्रैल के बाद कटाई शुरू होती है। कांगड़ा के पंजाब से सटे मंड क्षेत्र में गेहूं की काफी खेती होती है, वहीं वर्तमान में 4 कंबाइन उपलब्ध हैं, पहले तो यही रहेगा कि जो उपलब्ध हैं, उसी से काम करें। लेकिन इसके बावजूद पंजाब से कंबाइन मशीन लाने की जरूरत पड़ती है तो केवल कंबाइन ही लाने की अनुमति दी जाएगी, वो भी एसडीएम की अनुमति से। उसमें भी एक लेबर और एक ड्राइवर आ सकता है।