<p>फोर्टिस कांगड़ा में अग्निशमन विभाग का मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉकड्रिल का संयोजन फोर्टिस कांगड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन ओएस मौगरा और अग्निशमन विभाग के फायर आफिसर अशोक कुमार की टीम ने किया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आग की स्थिति से निपटने के लिए बचाव और राहत की रणनीति का अभ्यास करना था।</p>
<p>इस मॉकड्रिल में समस्त फोर्टिस अस्पताल का स्टाफ, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग सम्मिलित थे। इस मॉकड्रिल में फोर्टिस के डायरेक्टर अमन सैमुअल सोलोमन और प्रशासनिक अधिकारी गगन शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित थे। मॉकड्रिल की शुरूआत में सबसे पहले फोर्टिस के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर अलार्म बजाकर पूरे अस्पताल को सूचित किया। फायर अलार्म के बजते ही सभी सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल खाली करवाना शुरू कर दिया और साथ ही अग्निशमन विभाग को भी फोन पर सूचित किया।</p>
<p>चंद ही मिनटों में अग्निशमन विभाग की गाड़ी अस्पताल परिसर में पहुंच गई। सभी अग्निशमन कर्मचारी फोर्टिस पहुंचते ही हरकत में आ गए और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ लोगों को सीढ़ियों के जरिए तो कुछ को कंधों पर और अन्य बचाव उपकरणों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग को बुझाने के लिए अग्निरोधक यंत्रों का प्रयोग किया गया। साथ ही पूरी बिल्डिंग पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा पानी की बौछार की गई। इस प्रकार मॉकड्रिल में आग पर काबू पाया गया। इस सफल माॉकडिल के उपरांत फोर्टिस के डायरेक्टर अमन ने कहा कि इस प्रकार के मॉकड्रिल भविष्य में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए कारगर रहते हैं।</p>
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…