Follow Us:

धौलाधार नेचर पार्क में सभी जानवर है स्वस्थ, नेचर पार्क में आए 4 नए मेहमान

मृत्युंजय पुरी |

धौलाधार नेचर पार्क में 19 मार्च को लॉकडाउन से पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था। शुरुआत में कुछ दिक्कते जरूर आई लेकिन अब सब ठीक है। धौलाधार नेचर पार्क में स्टाफ तैनात किया गया है जो वहीं रहते है। जानवरों को ध्यान में रखा जा रहा है जो भी भोजन जानवरों के लिए लाया जा रहा है उसे पहले सैनेटाइज किया जा रहा है उसके बाद ही जानवरों को भोजन दिया जा रहा है। नेचर पार्क में जानवरो के भोजन का जो भी सामान आ रहा है उसे लाने वाले और गाड़ी को भी सैनेटाइज किया जा रहा है।

वाइल्ड लाइफ चीफ कंजरवेटर प्रदीप ठाकुर ने जानकारी दी कि स्टाफ को सभी सेफ्टी गैजेट उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी जानवर बिल्कुल स्वस्थ हैं और ज़ू में कुछ नए मेहमान भी आए है। हिमालयन ग्रिफ्न, एक भालू का बच्चा, पैराकीट, एशीइन पम्प सेबिट के बच्चे को रेस्क्यू करके उनकी देखभाल की जा रही है।