कांगड़ा के टांडा अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित सभी 4 लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। इनमें से 3 ऊना जिला से शिफ़्ट किये गए थे जबकि एक ज़माती नूरपुर इलाके का बताया गया था। लेकिन इलाज के बाद आज गुरुवार को सभी की सेहत में सुधार हुआ है औऱ तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इससे पहले ऊना के 3 ज़मातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की ख़बर थी लेकिन अब कांगड़ा का एक मरीज़ भी नेगेटिव आया है। इसी के साथ ही कांगड़ा के टांडा अस्पताल में अब कोई भी मरीज़ पॉजिटिव नहीं बचा है। मौजूदा वक़्त में प्रदेश में 17 मामले अभी भी पॉजिटिव हैं।