हिमाचल में रिजनल और जिला बैंकों की हालत दयनीय होती जा रही है, जिसके चलते जल्द कई छोटे बैंक मर्ज किए जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक, कांगड़ा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक(KCC), जोगिंद्रा सहकारी बैंक और परमाणु बैंक जल्द ही स्टेट कॉपरेटिव बैंक में मर्ज हो सकते हैं। इन बैंकों के मर्ज होने की वजह इनके बढ़ते एनपीए और फाइनेंशिल स्थिति बताई गई है।
(आगे ख़बर के लिए स्क्रॉल करें…)
जानकारी के मुताबिक, केसीसी बैंक की हालत सबसे ज्यादा दयनीय है। ऊना जिला की ही एक ब्रांच का एनपीए लगभग 60 करोड़ से ऊपर है। हालांकि, जिला की बाकी ब्रांचों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। वहीं, केसीसी बैंक के ब्रांच मैनेजर भी पहले कई दफा बैंक की स्थिति को दर्शा चुके हैं। भर्ती प्रक्रिया में परीक्षार्थियों से लेकर कर्मचारियों ने केसीसी बैंक पर सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं, बाकी बैंकों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है, जिसके चलते इन्हें जल्द मर्ज किया जा सकता है।