कुल्लू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन होश में आ गया है। प्रदर्शन के बाद तुरंत प्रभाव से डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने 8 विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू करने के आदेश जारी किये हैं। सुबह 8 से 10 बजे के बीच कोठी, सोलंगनाला के लिए हिमपनि नाहन क्षेत्र की देहरादून से मनाली बस सेवा चलेगी। साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक सुजानपुर बस सेवा कोठी-मनाली-कोठी चलेगी।
चालक प्रशिक्षण स्कूल बस के चालक सुंदर सिंह शाम कुल्लू से कराल के लिए चक्कर लगाएंगे। लग घाटी की यदि बात की जाए तो थनोग से कुल्लू बस सेवा जो कुल्लू पांच बजे पहुंचती है, को सांय 5.30 बजे भेखली तक चलाया जाएगा। शाम 5 बजे संधोल से कुल्लू पहुंचने वाली बस को शाम 5:30 बजे भेखली तक चलाया जाएगा। पीज के लिए हिमानि केंलग क्षेत्र की उदयपुर और दारचा से कुल्लू बस सेवाओं को शाम पांच बजे कुल्लू से पीज और वापस संचालित किया जाएगा।
शाम साढ़े 5 बजे पठानकोट से कुल्लू पहुंचने वाली बस को शाम 6 बजे चंसारी मार्ग पर पेच्छा तक चलाया जाएगा। इसी तरह कुल्लू प्रात चार बजे पहुंचने वाली शिमला-मनाली डीलक्स बस सेवा को सुबह 7:45 बजे कुल्लू से अरछण्डी तक और वापस 8:30 बजे कुल्लू के बीच संचालित किया जाएगा। ऋचा वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी डिपो संचालकों और चालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।