कुल्लू के भूंतर में बाघो का आंतक देखने को मिल रहा है। शाम के समय यहां सड़कों पर ही बाघ मिल रहे हैं, जिसके चतले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मढ़ेउली और सचाणी गांव के लोगों को कहना है कि कुछ समय पहले वन विभाग को इस संदर्भ में सूचना भी दी गई थी कि इन बाघों को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाए।
वहीं, वन विभाग के डीएफओ हीरा लाल राणा ने बताया कि जल्द ही डीएफओ वन्य प्राणी कूल्लू के माध्यम से पिंजरे लगा दिए जाएंगे, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।